जिले में शुक्रवार अल सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 8 लेन से गुजर रही निजी स्लीपर बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई हैं, जिनका कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के वक्त स्लीपर बस में करीब 42 यात्री सवार थे। यह हादसा कोटा ग्रामीण के कैथून थाना इलाके में अरंडखेड़ा के पास हुआ है।
कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि अरंडखेड़ा के पास 8 लेन पर सड़क हादसा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो स्लीपर बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जांच में सामने आया है कि यह बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें गिर्राज रेबारी और श्यामसुंदर के नाम सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा डोटासरा पर निशाना, कहा- अफसर अब उनकी बात नहीं सुनते
वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बस को भी किनारे करवाया गया ताकि अन्य वाहनों को नुकसान ना हो। बताया जा रहा है कि हादसे में दो ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। इनमें से एक ड्राइवर वाहन के अंदर फंसा रह गया, जिसे बमुश्किल बाहर निकल गया।