राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित हुई सेंटर काउंसलिंग आफ रिसर्च आयुर्वैदिक साइंस की परीक्षा में कुछ छात्रों को नकल करवाने का आरोप लगा है। जिसके बाद साथी स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा कर दिया और एग्जाम छोड़कर सेंटर से बाहर आ गए। छात्रों का आरोप था कि स्टाफ ने आंसर प्रिंट करवा कर कुछ स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवा दिए। वहीं हंगामे की सूचना के बाद पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और केंद्र के दो स्टाफ को पकड़ा। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही बाकी का स्टाफ भाग गया। ऐसे में स्टूडेंट्स ने दोबारा एग्जाम करवाने की मांग की है।
कोटा में सेंटर काउंसलिंग आफ रिसर्च आयुर्वेदिक साइंस में अलग-अलग पोस्ट के लिए परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हो गई थी। इस एग्जाम के लिए ट्रांसपोर्ट नगर और आरके पुरम में केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में गुरुवार को आरके पुरम सेंटर पर एमटीएस पोस्ट के लिए एग्जाम था। सेंटर पर अलवर, अजमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों के स्टूडेंट्स एग्जाम देने कोटा पहुंचे थे। यह परीक्षा ऑनलाइन होनी थी और 1 घंटे का परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: रेलवे स्टेशन पर बम की दहशत! 3 घंटे की तक हुई तलाश, 3 संदिग्ध युवक लिए गए हिरासत में
केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स का आरोप है की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही लैब में कुछ छात्रों के पास नकल के चिट पहुंच गए। इसमें 10 से 15 स्टूडेंट एग्जाम दे रहे थे। यह आंसर शीट के प्रिंट स्टाफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए। ऐसे में अन्य छात्रों को इसका पता लगा तो उन्होंने विरोध जताया। वही हंगामा बढ़ता देख सेंटर से स्टाफ के कुछ लोग भाग गए। इस दौरान स्टूडेंट्स भी विरोध जताते हुए केंद्र से बाहर निकल गए और हंगामा कर दिया।
वही डेस्क आईटी ग्लोबल कंपनी के सिटी हेड सूरज ने बताया कि आज हुई परीक्षा के लिए आरके पुरम इलाके में केंद्र बनाया गया था। जहां पर 213 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ था। पहली पारी में 77 स्टूडेंट आए थे। इसी पारी में एग्जाम खत्म होने के करीब आधा घंटा पहले कुछ स्टूडेंट्स से नकल करवाने का आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने हंगामा कर दिया। ऐसे में अब केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। इसके बाद ही सारी स्थिति साफ हो सकेगी।