सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News: Senior BJP Leader Vijay Singh Palaytha Passes Away,Served Public for 20 Years Without Taking Salary

Kota News: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह पलायथा का निधन, 20 साल तक बिना वेतन लिए की जनसेवा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Thu, 27 Nov 2025 11:20 PM IST
सार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक विजय सिंह पलायथा का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल पलायथा ने 20 साल तक बिना वेतन जनता की सेवा की थी।

विज्ञापन
Kota News: Senior BJP Leader Vijay Singh Palaytha Passes Away,Served Public for 20 Years Without Taking Salary
पूर्व विधायक विजय सिंह पलायथा का निधन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक विजय सिंह पलायथा का गुरुवार को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कोटा के स्टेशन रोड स्थित मोहन निवास में अंतिम सांस ली।
Trending Videos


विजय सिंह पलायथा कम उम्र में ही जनसंघ से जुड़ गए थे और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे। वे एक बार दीगोद क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक अंता पंचायत समिति के प्रधान के रूप में कार्य किया लेकिन विशेष बात यह रही कि उन्होंने प्रधान रहते कभी वेतन नहीं लिया। उनका कहना था कि मैं राजकोष से वेतन कैसे ले सकता हूं? अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर शारबाग में रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


साल 1993 में भाजपा ने विजय सिंह पलायथा को दीगोद विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बृजबिहारी को हराकर जीत दर्ज की थी। बाद में 1998 में पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट दिया, लेकिन इस बार वे चुनाव नहीं जीत पाए।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में जूडो का उत्सव, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हरियाणा और यूपी ने जीते स्वर्ण

विजय सिंह पलायथा का जन्म 1933 में हुआ था। उन्होंने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कृषि में डिग्री हासिल की।

उनके पौत्र और वर्तमान सरपंच अनूप सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार को पैतृक गांव पलायथा में किया जाएगा।

रिश्तेदार प्रताप सिंह नागदा ने बताया कि विजय सिंह पलायथा उस दौर में प्रधान रहे जब बारां और कोटा एक ही जिला हुआ करता था। उन्होंने न केवल 20 वर्षों तक पंचायत समिति के प्रधान के रूप में सेवा दी, बल्कि दो बार जिला परिषद प्रमुख का चुनाव भी लड़ा। वे कहते थे- चुनाव हार-जीत का नहीं, विचारधारा का होता है। वे सदैव पार्टी की नीतियों और जनता के प्रति निष्ठा को सर्वोपरि मानते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed