Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Police come under fire while trying to arrest history-sheeter; shots exchanged, accused escapes
{"_id":"6961bc83466b6444b9035823","slug":"when-the-police-cordoned-off-the-area-the-history-sheeter-opened-fire-bullets-were-fired-from-both-sides-kota-news-c-1-1-noi1391-3826153-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, दोनों तरफ से चली गोलियां, कार छोड़कर भागा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, दोनों तरफ से चली गोलियां, कार छोड़कर भागा आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 09:46 AM IST
Link Copied
जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीण सांगोद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई और पुलिस के उच्च अधिकारी स्वयं मोर्चा संभालने पहुंचे। हालांकि देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।
घटना उस समय हुई जब शहर और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम आदिल को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस अधीक्षक (शहर) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आदिल मिर्जा की लोकेशन सांगोद के किशनपुरा गांव में मिली थी। पुलिस टीम ने जब उसे घेरा, तो आदिल ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन गोली आरोपी की कार पर लगी और वह अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर फरार हो गया।
सौभाग्य से इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या आमजन को चोट नहीं आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके चलते वह घिरने पर बौखला गया और फायरिंग का सहारा लिया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि घटना के बाद सांगोद थाने में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे इलाके में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और उसके ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है और सीसीटीवी व तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसकी मूवमेंट ट्रैक की जा रही है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।