राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को कोटा जिले के दीगोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री नागर ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा शिक्षिकाओं से संवाद किया। लेकिन जब वे नवनिर्मित कक्षा कक्ष में पहुंचे और दीवार को हाथ लगाया, तो प्लास्टर झड़ने लगा। यह देखकर मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और जांच के आदेश दे दिए।
तीन महीने पहले बने कक्ष की पोल खुली
विद्यालय में समग्र शिक्षा योजना के तहत महज तीन महीने पहले नए कक्षा कक्षों का निर्माण हुआ था। लेकिन प्लास्टर झड़ने और दीवारों की जर्जर हालत ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मंत्री नागर ने नाराजगी जताते हुए मौके पर जेईएन को बुलाया और सख्त लहजे में कहा कि कमजोर गुणवत्ता के बावजूद यह कार्य स्कूल प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया, जो गंभीर लापरवाही है।
‘भ्रष्टाचार करोगे तो बच नहीं पाओगे’
ऊर्जा मंत्री ने मौके पर मौजूद अभियंताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्माण में भ्रष्टाचार पाया गया, तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी धन और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदार अधिकारी और अभियंता मॉनिटरिंग में विफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दुखद: डोलियां उठने से छह दिन पहले उठी पिता की अर्थी, पेड़ से लटका मिला शव; बेटी ने लगाया ऐसा आरोप, वजह भी बताई
बेहतर जांच व्यवस्था की तैयारी
मंत्री नागर ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक नई जांच प्रणाली विकसित करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य की जांच के लिए जेईएन, एईएन, एक्सईएन, एसई और एडिशनल चीफ इंजीनियर स्तर तक के अधिकारी नियुक्त होते हैं। लैब परीक्षण और थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन जैसी व्यवस्थाएं भी हैं, फिर भी भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा की गई है। जल्द ही सरकार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करेगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ