Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi MP Kangana Ranaut said SIR has happened in Congress governments too, why is Congress feeling pain when BJP is in power
{"_id":"6901f503d3fa3f59d3045cf0","slug":"video-mandi-mp-kangana-ranaut-said-sir-has-happened-in-congress-governments-too-why-is-congress-feeling-pain-when-bjp-is-in-power-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सांसद कंगना रनौत बोलीं- कांग्रेस सरकारों में भी हुई एसआईआर, भाजपा के शासन में होने पर कांग्रेस को क्यों हो रहा है दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सांसद कंगना रनौत बोलीं- कांग्रेस सरकारों में भी हुई एसआईआर, भाजपा के शासन में होने पर कांग्रेस को क्यों हो रहा है दर्द
मंडी संसदीय सीट से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि कांग्रेस के समय भी 12 से 13 बार एसआईआर हो चुका है। अब अगर भाजपा सरकार के समय में यह हो रहा है तो उन्हें पता नहीं क्यों दर्द हो रहा है। मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि एसआईआर एक रेगुलर प्रोसेस है और हर सरकार इसे करती है। वोटरों की जांच पड़ताल करना सही है और इससे पारदर्शिता आती है। लेकिन कांग्रेस को इस पर जो दर्द हो रहा है वह समझ से परे है। यह केंद्र सरकार का एक अच्छा निर्णय है। सांसद कंगना रनौत दिशा कमेटी की बैठक में अधिकारियों पर भी सख्त दिखी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इस बैठक को मुलाकात का एक माध्यम मान रखा है। पिछली बार जो प्लान दिए गए थे उन पर कोई काम नहीं हुआ है। 90 प्रतिशत अधिकारी सिर्फ हाजरी भरने ही आए थे। ऐसे सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि जो विकास कार्य उन्हें बताए जाते हैं यदि उस पर अम्ल नहीं होता है तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। जिला स्तर पर डीसी मंडी और अन्य अधिकारियों को भी अनियमितताओं को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। कंगना रनौत ने बताया कि वे अपने खर्चों को पूरा करने के लिए फिल्में भी कर रही हैं। अभी हालही में उन्होंने सर्कल मूवी की डबिंग को पूरा किया है। यह एक थ्रीलर मूवी है जिसमें उनके साथ आर. माधवन नजर आएंगे। इसके बाद एक और मूवी पर वह काम कर रही है और उसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अब संसद का सत्र भी अटेंड करना पड़ता है और संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करना पड़ता है। ऐसे में फिल्मों के लिए समय निकालना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।