बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात का असर अब सिरोही जिले में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जिलेभर के मौसम को खुशनुमा बना दिया है। विशेष रूप से हिल स्टेशन माउंट आबू में बादल जमीन को छूते नजर आ रहे हैं और घना कोहरा वातावरण को रहस्यमय बना रहा है। बारिश और ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक इस खूबसूरत मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं।
धुंध और ठंड से बदल गया आबू का मिजाज
माउंट आबू में लगातार होती रुक-रुक कर बारिश और घने बादलों के कारण ठंडक बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में बादल नीचे उतर आए हैं और दृश्यता घटने से चारों ओर धुंध का नजारा है। इस बदलते मौसम ने पर्यटकों का अनुभव और भी यादगार बना दिया है। लोग नक्की झील के किनारे गर्मागर्म चाय, कॉफी, भुट्टे और मैगी का स्वाद लेते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं।
पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हुआ माउंट आबू मार्ग
मौसम सुहावना होने से माउंट आबू और उसके आसपास पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। आबूरोड से माउंट आबू मार्ग पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दीपावली से लाभपंचमी तक चलने वाले पर्यटन सीजन में इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। इससे स्थानीय होटल, रेस्तरां और व्यापारियों में खासा उत्साह है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बेमौसम बारिश से फसलें तबाह, भाजपा अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार से गिरदावरी और मुआवजे की मांग तेज की
‘लाल मूली’ बनी आकर्षण का केंद्र
मौसम में आई ठंडक के साथ माउंट आबू की प्रसिद्ध ‘लाल मूली’ की भी बाजार में आवक शुरू हो गई है। अपने विशिष्ट स्वाद के चलते यह मूली न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
किसानों और पशुपालकों के लिए चिंता का कारण बनी बारिश
जहां एक ओर बारिश ने पर्यटकों और शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं किसानों और पशुपालकों के लिए यह बारिश चिंता का कारण बन गई है। बेमौसम हुई वर्षा से खेतों में बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: तेज बारिश से झीलों में उफान, फतहसागर-उदयसागर के गेट खुले, कोटड़ा में स्कूल बंद; येलो अलर्ट जारी