Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Volunteers at the NSS camp in Bharwain school were made aware of road safety rules cybercrime cyber fraud, and drug abuse
{"_id":"6900a42fa8496e50820dfcdf","slug":"video-una-volunteers-at-the-nss-camp-in-bharwain-school-were-made-aware-of-road-safety-rules-cybercrime-cyber-fraud-and-drug-abuse-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: भरवाईं स्कूल के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी, नशे को लेकर किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: भरवाईं स्कूल के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी, नशे को लेकर किया जागरूक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ। प्रभात फेरी के बाद स्वयंसेवियों ने परेड ड्रिल ,व्यायाम , योगाभ्यास किया और स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर की सफाई की। इस अवसर पर शिविर के चौथे दिन शाम के समय विशेष व्याख्यान में चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जयराम कुमार शर्मा ,एसआई राजेश कुमार, कांस्टेबल ऋषव शर्मा चिंतपूर्णी थाना ने वक्ता के रूप में शिरकत की I उन्होंने स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों , साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी तथा नशे से मुक्त रहने की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि तेज रफ्तार से और शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम खुद दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हैं| उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि हमें कभी भी दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेंट सफर नहीं करना चाहिए तथा साथ ही ट्रिपल राइडिंग नही करनी चाहिए।चौपहिया वाहन चलाते समय फोन का बिल्कुल भी उपयोग नही करना चाहिए, सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चलानी चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों को साइबर अपराधों जैसे कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फेक कॉल्स, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड आदि से कैसे बच सकते हैं के बारे में बताया । उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि यदि कोई साइबर अपराध घटित हो जाए, तब पीड़ित व्यक्ति तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने स्वयंसेवियों से कहा कि अपनी व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । इस के साथ ही नशे से मुक्त रहने के लिए अपील की । वहीं एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ भी ली। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने वक्ताओं को एनएसएस टोपी और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। यह राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता गणित सुनील कुमार एवम प्रवक्ता भूगोल कुमारी शैलजा की अगुवाई में शुरू हुआ I इस मौके पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।