{"_id":"6900a24e70f26e3fc90e9a01","slug":"video-mandi-ashray-sharma-said-the-plaun-power-project-should-be-named-after-late-pandit-sukhram-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: आश्रय शर्मा बोले- थाना प्लौन विद्युत परियोजना का नाम स्व. पंडित सुखराम के नाम हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: आश्रय शर्मा बोले- थाना प्लौन विद्युत परियोजना का नाम स्व. पंडित सुखराम के नाम हो
देश में संचार क्रांति लाने वाले मंडी जिला के पूर्व में दूरसंचार मंत्री रहे स्व पंडित सुख राम की मंडी में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक बार फिर मांग उठने लगी है। इस कड़ी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं स्व सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने नगर निगम के मनोनीत पार्षद संजय शर्मा की ओर से स्व. पंडित सुख राम की मंडी में प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। आश्रय शर्मा ने कहा कि स्व. पंडित सुखराम का जीवन हमेशा संघर्षशील रहा, उन्होंने हमेशा हिमाचल और मंडी के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित रखा और विकास व रोजगार उनकी प्राथमिकता रही। दूरसंचार क्रांति किसी से नहीं छुपी है। उन्होंने हर संभव प्रयास केंद्रीय मंत्री और मंत्री रहते अपने अधीन रहे मंत्रालयों और विभाग के माध्यम से हिमाचल और मंडी को प्राथमिकता में रख कर किया। कहा कि हिमाचल के विकास में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। कोटली में बहु प्रतीक्षित थाना प्लौन विद्युत परियोजना भी स्व. सुख राम की सोच का नतीजा है। इसे सदर विधायक अनिल शर्मा के गंभीर प्रयासों से अब बहुत जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह से मिलकर थाना प्लौन विद्युत परियोजना का नाम स्व. पंडित सुखराम के नाम पर करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। यह सरकार की ओर से स्व. पंडित सुखराम को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।