Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Santosh Yadav goes missing in Western Yamuna Canal during Chhath Puja in Karnal; family alleges negligence
{"_id":"69004436ae18a336c30d6146","slug":"video-santosh-yadav-goes-missing-in-western-yamuna-canal-during-chhath-puja-in-karnal-family-alleges-negligence-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में छठ पूजा के दौरान पश्चिमी यमुना नहर में संतोष यादव लापता, परिवार ने लगाए लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में छठ पूजा के दौरान पश्चिमी यमुना नहर में संतोष यादव लापता, परिवार ने लगाए लापरवाही के आरोप
छठ पर्व की धूम में डूबे करनाल के श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पश्चिमी यमुना नहर में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद नहाने के प्रयास में 35 वर्षीय संतोष यादव नहर में कूद पड़े और लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन अब तक संतोष का कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना मंगलवार सुबह करनाल के पश्चिमी यमुना नहर तट पर छठ पूजा के दौरान घटी। परिवार के साथ सूर्य को अर्घ्य चढ़ाने आए संतोष यादव अचानक नहर में नहाने के लिए कूद पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष नहर के इस किनारे से सफलतापूर्वक दूसरी ओर तैरते हुए पहुंच गए थे, लेकिन तभी अचानक वह तेज धारा में बहने लगे और लोगों की आंखों से ओझल हो गए। आसपास मौजूद श्रद्धालु घबरा गए और तुरंत चिल्लाने लगे।
परिजनों ने बताया कि संतोष यादव एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और छठ पूजा के लिए पूरे परिवार के साथ नहर तट पर पहुंचे थे। उनकी पत्नी ने रोते हुए कहा कि हम सब पूजा में व्यस्त थे, तभी संतोष अचानक नहाने चले गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।