झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार रात से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। देर रात हुई तेज बारिश के बाद सुबह तक रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। लगातार वर्षा के चलते झीलों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उदयपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
फतहसागर झील के तीन गेट दो-दो इंच तक खुले
कैचमेंट क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद जल संसाधन विभाग ने मंगलवार सुबह फतहसागर झील के तीन गेट दो-दो इंच तक खोल दिए। विभाग की कनिष्ठ अभियंता दीपिका नागदा ने बताया कि झील में पानी की आवक बनी हुई है, इसलिए नियंत्रित रूप से गेट खोले गए हैं। इससे पहले सोमवार रात को भी फतहसागर के गेट खोले गए थे। झील से निकलने वाला पानी आयड़ नदी के माध्यम से उदयसागर झील में जा रहा है।
उदयसागर बांध के गेट तीन फीट तक बढ़ाए गए
उधर, उदयसागर बांध के दोनों गेट पहले से खुले हुए थे, जिन्हें मंगलवार सुबह तीन-तीन फीट तक बढ़ाया गया। सोमवार को ये गेट केवल छह-छह इंच तक ही खोले गए थे। कैचमेंट क्षेत्र में लगातार तेज बारिश से बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। अब उदयसागर का पानी बेड़च नदी के रास्ते वल्लभनगर क्षेत्र की ओर बह रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात के पर्यटक रेस्टोरेंट का 10,900 रुपये बिल दिए बिना भागे, होटल मालिक ने पीछा कर पकड़ा
कोटड़ा में स्कूलों में एक दिन का अवकाश, सुरक्षा के निर्देश
लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बहाव क्षेत्र में किसी प्रकार की गतिविधि न करें और नालों या रपटों को पार करने का प्रयास न करें। सुरक्षा के मद्देनज़र कोटड़ा उपखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मुकेश मीणा ने आदेश जारी कर कहा कि प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा, हालांकि शिक्षकीय स्टाफ को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
कई हिस्सों में दर्ज हुई अच्छी बारिश, झीलें लबालब होने लगीं
पिछले 24 घंटों में जिले के कई हिस्सों में संतोषजनक बारिश दर्ज की गई है। मावली में 12 मिमी, कुराबड़ में 19 मिमी, लसाड़िया में 35 मिमी, सराड़ा में 30 मिमी, झल्लारा में 39 मिमी और सलूंबर में 16 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगातार दूसरे दिन की बारिश से शहर का मौसम सुहावना बन गया है। झीलें लबालब होने लगी हैं और किसानों के चेहरों पर राहत झलक रही है। वहीं प्रशासन ने जल निकासी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Bharatmala Expressway Accident: शादी से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर