डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच जा गिरी। मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तत्परता से महिला की जान बच गई। गनीमत रही कि उसे केवल हल्की चोटें आईं और कुछ देर बाद वह फिर से अपने गंतव्य वाराणसी के लिए रवाना हो गई।
भोजन सामग्री लेने नीचे उतरी थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 6 बजे गाड़ी संख्या 04311 अप (सियालदह–योगनगरी स्पेशल) डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर रुकी थी। उसी ट्रेन से सियालदह से वाराणसी जा रही महिला यात्री माया मांझी भोजन सामग्री लेने के लिए नीचे उतर गई। इसी बीच ट्रेन खुल गई। महिला जैसे ही चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी, वह संतुलन खो बैठी और प्लेटफॉर्म व पटरियों के बीच जा गिरी।
पढे़ं: छठ घाट से लौटे युवक को बदमाशों ने मारी पांच गोली, हुई मौत; एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
आरपीएफ और जीआरपी ने दिखाई तत्परता
महिला को गिरता देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक जे. पी. चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र यादव, प्रधान आरक्षी सरोज खान और जीआरपी डेहरी ऑन सोन के जवान तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने ट्रेन रोकने के लिए जोर से चिल्लाया। आरपीएफ जवानों की आवाज सुनते ही ट्रेन मैनेजर ने तत्काल ट्रेन रोक दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने अन्य यात्रियों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
मामूली चोट आई, फिर वाराणसी के लिए रवाना हुई महिला
बचाव के बाद माया मांझी कुछ देर तक डरी-सहमी रहीं। आरपीएफ अधिकारियों ने उन्हें चिकित्सीय जांच कराने का प्रस्ताव दिया, पर उन्होंने इनकार कर दिया और वाराणसी जाने की इच्छा जताई। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने घटना की सूचना डीडीयू नियंत्रण कक्ष को दी और उन्हें उसी ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना कर दिया।