राजस्थान के सांगोद क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा की अवैध संपत्ति के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को अमृतखेड़ी गांव में उसके आलीशान मकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नगर पालिका ने 10 जनवरी को दिया था नोटिस: मनोज मालव
सांगोद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज मालव ने बताया कि नगर पालिका ने 10 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया था, लेकिन इसे नहीं हटाया गया। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद प्रशासन ने सीधे अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के दो अलग-अलग मकान इसी इलाके में अवैध रूप से बने हुए थे, जिन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा को लेकर इलाके में ड्रोन कैमरा और छतों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है।
ये भी पढ़ें:
उदयपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 96 कॉन्स्टेबलों के तबादले, 53 को मिला प्रमोशन
11 जनवरी को गिरफ्तार हुआ था आदिल मिर्जा
गौरतलब है कि हाल ही में आदिल मिर्जा पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में भी चर्चा में रहा है। 9 जनवरी को कैथूनीपोल इलाके में पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के प्रयास के दौरान उसने फायरिंग की और मौके से भाग गया। इसके दो दिन बाद 11 जनवरी को मोड़क इलाके में पुलिस और आदिल मिर्जा के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसने फिर से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके साथियों को भी हिरासत में लिया गया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए।