राजस्थान के बूंदी जिले में एक भालू के हमले से महिला गंभीर घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। यह घटना डाबी थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के पास धनेश्वर इलाके में उस समय सामने आई जब एक भालू कुएं में गिर गया था। जिसको बाहर निकालने के दौरान उसने महिला पर हमला कर दिया।
भालू ने महिला को किया घायल
जानकारी में सामने आया है कि कुएं में गिरे भालू को बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाइड्रा क्रेन की मदद से भालू को बाहर निकालने की कार्रवाई की रही थी। इसके लिए क्रेन की मदद से कुएं के अंदर एक चारपाई उतारी गई। जिसे भालू ने पकड़ लिया। इस दौरान उसे बाहर निकाल लिया गया। कुएं से बाहर निकलते ही भालू जंगल की ओर भागने लगा। तभी अचानक से 40 वर्षीय मटिया बाई भालू के सामने आ गई। इस दौरान भालू ने महिला पर हमला कर उसको गंभीर घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें:
सीकर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का एक्शन, रेस्टोरेंट से 30 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा
स्थानीय लोगों का आरोप भालू को नहीं किया गया ट्रेंकुलाइज
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि भालू को रेस्क्यू करने से पहले उसको ट्रेंकुलाइज नहीं किया गया। अगर उसे पहले ट्रेंकुलाइज कर लिया जाता तो वह किसी पर हमला नहीं करता। आनन-फानन में वन विभाग ने भालू को जैसे तैसे कुएं से बाहर निकाला फिर भी उसको पकड़ने के कोई संसाधन वन विभाग के पास उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में ग्रामीणवासी वन विभाग से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं।