जहां आज भी कई घरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वहीं ग्रामीण परिवेश से निकलकर एक बेटी ने न केवल अपने कस्बे बल्कि पूरे देश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बानसूर क्षेत्र की नवीन कुमारी ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी देकर इतिहास रच दिया।
नवीन कुमारी ने किया एसएसबी टुकड़ी का नेतृत्व
बानसूर क्षेत्र की नई कोठी निवासी असिस्टेंट कमांडेंट नवीन कुमारी ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टुकड़ी का नेतृत्व किया। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित समारोह में उनकी सहभागिता से पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। जैसे ही यह समाचार कस्बे में पहुंचा, लोगों ने इसे अपनी बेटी की सफलता मानकर खुशी व्यक्त की।
पिता सीआरपीएफ में रह चुके हैं इंस्पेक्टर
नवीन कुमारी, अशोक यादव की पुत्री हैं, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रह चुके हैं। परिवार में शिक्षा और अनुशासन को विशेष महत्व दिया गया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय मंच पर देखने को मिला। वर्तमान में नवीन कुमारी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज (बेतिया) में सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सेवाएं दे रही हैं। परिजनों के अनुसार, नवीन कुमारी का चयन वर्ष 2015 में एसएसबी में हुआ था। वह तीन भाई-बहनों में मंझली हैं। उनके बड़े भाई अमित एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि छोटी बहन कुसुम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
होलसेल शॉप की फर्जी आईडी बनाकर 49 हजार की ठगी, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को सलामी देने का अवसर किसी भी अधिकारी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण होता है। नवीन कुमारी की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने बताया कि बेटी की सफलता ने वर्षों की मेहनत को सार्थक कर दिया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने इसे पूरे बानसूर की उपलब्धि बताते हुए नवीन कुमारी को शुभकामनाएं दी हैं।