पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण रहा, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
विशेष श्रृंगार से सुशोभित हुए श्रीनाथजी
मनोरथ के दौरान प्रभु श्रीनाथजी को विशेष श्रृंगार धारण कराया गया। श्रीजी को श्वेत साटन का चागदार वागा, गुलाबी गाती का पटका तथा श्रीमस्तक पर जड़ाऊ कूल्हे और मुकुट के साथ पान का श्रृंगार अर्पित किया गया, जिससे मंदिर में भव्य और दिव्य दृश्य उपस्थित हुआ।
छप्पन भोग अर्पण और राजभोग आरती
इस अवसर पर तिलकायत सपुत्र विशाल बावा ने प्रभु श्रीनाथजी को लाडले लाल प्रभु के संग छप्पन भोग के विशेष भोग अर्पित किए। इसके पश्चात विशाल बावा द्वारा राजभोग दर्शन के दौरान प्रभु की आरती उतारी गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक सहभागिता की।
यह भी पढ़ें- अरावली: ‘एक-तिहाई हिस्सा पारिस्थितिक खतरे में’, स्वतंत्र अध्ययन ने दी केंद्र के 0.19 फीसद के दावे को चुनौती
दर्शन के उपरांत मनोरथी कोकिला बेन जितेंद्र कुमार शाह चौकसी परिवार, चेतन संजय शाह, मानसी वीरेन शाह एवं उनके परिवार का मंदिर परंपरा अनुसार समाधान किया गया। विशाल बावा ने उपरना ओढ़ाकर प्रसाद प्रदान किया और सभी को आशीर्वाद दिया।
इस आयोजन के दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य सुरेश भाई सांघवी और समीर चौधरी, तिलकायत के सलाहकार अंजन शाह, समाधानी दिनेश, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी किए श्रीनाथजी के दर्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की बेटी व नई दिल्ली सीट से भाजपा की लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज शनिवार को नाथद्वारा पहुंचीं और श्रीनाथजी के दर्शन किए। बांसुरी स्वराज ने प्रभु श्रीनाथजी की छप्पनभोग मनोरथ के दर्शन किए, जिसके बाद मोती महल में तिलकायत पुत्र विशाल बावा से भेंट कर आशीर्वाद लिया।