Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sawai Madhopur News: Tourists witnessed a fight between crocodiles in Ranthambore Tiger Reserve.
{"_id":"693abc0559ce03078b017a2c","slug":"a-battle-between-crocodiles-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3723234-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ranthambore Tiger Reserve: झील में मची उथल-पुथल, 45 मिनट झटपटाता रहा जबड़े में फंसा मगरमच्छ, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranthambore Tiger Reserve: झील में मची उथल-पुथल, 45 मिनट झटपटाता रहा जबड़े में फंसा मगरमच्छ, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाईमधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 07:01 PM IST
Link Copied
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व यूं तो टाइगर साइटिंग को लेकर देश-दुनिया में जाना जाता है। रणथंभौर में टाईगर साइटिंग के साथ ही कभी कभार ऐसे दुर्लभ दृश्य देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर टाइगर सफारी पर आने वाले सैलानी भी अचरज में पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक नजारा आज रणथंभौर के जोन नंबर तीन में देखने को मिला, जहां दो मगरमच्छों के बीच जबरदस्त आपसी जंग दिखाई दी। दो मगरमच्छ के बीच हुई आपसी लड़ाई को देखकर पार्क भ्रमण पर गये पर्यटक खासा रोमांचित हो उठे।
रणथम्भौर के जोन नंबर तीन के लेक एरिया में दो मगरमच्छ एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए। आपसी लड़ाई में एक मगरमच्छ ने दूसरे प्रतिद्वंद्वी मगरमच्छ को करीब 45 मिनट तक अपने जबड़ों में जकड़े रखा। इस दौरान पानी में जोरदार पलटियों से पूरे तालाब में हलचल और दहशत मच गई। हालांकि सफारी का समय पूरा होने के चलते पर्यटकों को इस पूरी लड़ाई के अंत का नजारा देखने को नहीं मिला और पर्यटक अंतिम स्थिति को नहीं देख पाए।
इस पूरी घटना को कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। बिग कैट सफारी के निदेशक विजय सिंह मीणा और वेदांता ग्रुप की प्रिया अग्रवाल ने कैमरे में कैद में कर लिया। गौरतलब है कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ में टाइगर टेरेटोरियल फाइट, साउथ बीयर फाइट, लेपर्ड फाइट के बाद अब क्रोकोडायल फाइट भी पर्यटकों को देखने को मिल रही है। जिसे देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में मगरमच्छ की संख्या करीब 475 के आस पास है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।