धार जिले के टांडा क्षेत्र के ग्राम छटवानी में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अचानक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। भूरा पिता रकसिंह मेहड़ा, निवासी छटवानी, के घर में लगी इस आग से लाखों का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे। तभी अज्ञात कारणों से घर में आग भड़क उठी।
जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखी एक मोटरसाइकिल, कपास, सोयाबीन, चना, गेहूं सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिलजुलकर आग को नियंत्रित किया। इसके साथ ही सूचना मिलते ही टांडा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी और कांग्रेसी नेता अशोक मांझी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार तक पहुंचाई , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मामले की सूचना पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी गई है, जो आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।