जिले के ईसरदा बांध पर बुधवार शाम हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बांध पर कार्यरत ओम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के क्रेशर में सफाई के दौरान मजदूर रामविलास उसमें फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर ने गलती से क्रेशर चालू कर दिया था।
हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव लेने से इंकार कर दिया। लगभग 23 घंटे के गतिरोध और प्रशासन, परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच लगातार वार्ता के बाद समझौता हो पाया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: धौलपुर रिश्वतकांड की आंच दौसा तक, नगर परिषद कमिश्नर के आवास पर एसीबी की छापेमारी; मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार परिजनों ने प्रारंभ में 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग रखी थी। लंबे समय तक चली बातचीत के बाद आखिरकार कंपनी और परिजनों के बीच समझौता हुआ। समझौते के तहत कंपनी ने 15 लाख रुपये नकद मुआवजा देने और मृतक के बच्चों के पांच साल तक पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने पर सहमति जताई। समझौता होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।