सीकर जिले के शिवसिंहपुरा इलाके में एक चमत्कारी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने ‘जाको राखे सइंया, मार सके ना कोई’ कहावत को बिल्कुल सच साबित कर दिया है। यहां एक युवक की जान उस वक्त बच गई जब एक सांड समय पर आ गया और युवक को डसने के लिए आगे बढ़ रहे जहरीले सांप को डराकर भगा दिया।
जानकारी के अनुसार, शिवसिंहपुरा इलाके में रहने वाला संजय नामक युवक अपने घर के बाहर बने बरामदे में बैठा हुआ था और मोबाइल में व्यस्त था। उसे इस बात की बिल्कुल खबर नहीं थी कि उसी समय एक खतरनाक जहरीला काला सांप धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रहा है। सांप कुछ ही कदम की दूरी पर था और अगर समय रहते कोई हस्तक्षेप नहीं होता, तो युवक को काट सकता था, जिससे उसकी जान पर बन आती।
पढ़ें: तेल में पानी डालने से हुआ विस्फोट, महिला गंभीर रूप से झुलसी; बेहोश होकर जमीन पर गिरी
लेकिन तभी अचानक एक सांड वहां आ जाता है और सांड की भारी आहट और उपस्थिति से सांप घबरा गया और युवक को डसने की बजाय दिशा बदलकर दूसरी ओर चला जाता है। वही यह सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो जाता है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सांप युवक की तरफ बढ़ रहा है और ठीक तभी सांड तेजी से वहां से निकल रहा है सांड की उपस्थिति से सांप डरकर तुरंत दूसरी दिशा में मुड़ जाता है। इस घटना ने गांव में कौतूहल का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भगवान की लीला है, जिसने सांड को उस वक्त वहां भेजा और युवक की जान बच गई। इस घटना ने लोगों को न सिर्फ हैरान कर दिया, बल्कि एक बार फिर यह संदेश दिया कि किस तरह कभी-कभी जानवर भी इंसानों के रक्षक बन जाते हैं।