{"_id":"67e42eeb2f5b5bb3a00a2ce4","slug":"video-young-man-died-road-accident-one-in-critical-condition-2025-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
शाहगंज क्षेत्र के सिधाई गांव समीप बुधवार की सुबह बाइक की आमने सामने हुए जोरदार टक्कर में दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। क्षेत्र के बडौना गांव निवासी कन्हैया बिंद (35) पुत्र बीपत बिंद अपने पडोसी युवक आशिक (19)पुत्र प्रेम प्रताप बिंद के साथ बाइक से अपने रिश्तेदारी सुद्धक का सामान लेकर सरायखाझा थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव गया था। बुधवार की सुबह बाइक से घर लौटते समय सिधाई मोड समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान आशिक को मृत घोषित कर दिया। घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है विधिक कार्यवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।