राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में एक सालगिरह समारोह के दौरान चोरी की वारदात ने आयोजन की खुशियों को कड़वाहट में बदल दिया। झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे से आए सोनी परिवार की शादी की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात चोरों ने पर्स चोरी कर लिया, जिसमें ढाई लाख रुपये नकदी और करीब 25 ग्राम सोने के जेवरात मौजूद थे। यह वारदात खाटूश्यामजी के रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन में दिनदहाड़े घटी।
महिला संगीत के दौरान मंच पर गए और पीछे से पर्स गायब
घटना के समय कार्यक्रम के अंडरग्राउंड हॉल में महिला संगीत का आयोजन चल रहा था। परिवार के मुखिया भगवतीप्रसाद सोनी जब मंच पर प्रस्तुति देने गए, तब उन्होंने अपना पर्स सीट पर रख छोड़ा। इस बीच दो अज्ञात युवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। एक युवक ने पहले रेकी की, फिर दूसरा युवक एक बच्चे के साथ बाइक पर आया और शातिराना तरीके से पर्स चोरी कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Sikar: खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी से रींगस के लिए हो रहा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
शुरुआत में पर्स गायब होने की बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कार्यक्रम के समापन के बाद जब पर्स नहीं मिला तो परिवार ने आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
फुटेज में स्पष्ट दिखा कि चोरों ने पहले पूरे इलाके की निगरानी की, फिर तयशुदा योजना के तहत बच्चा साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी कार्रवाई महज कुछ मिनटों में पूरी हो गई।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
वारदात की जानकारी मिलने पर भगवतीप्रसाद के बेटे सुमित सोनी ने खाटूश्यामजी थाने में अज्ञात दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: ‘भजनलाल शर्मा तो हम सबको सूट करते हैं, हम क्यों विरोध करेंगे?’, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा