श्रीगंगानगर में मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीज भंडारों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली और एक्सपायरी बीजों का खुलासा हुआ। छापे के दौरान कृषि विभाग की टीम ने बीजों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा, वहीं बड़ी मात्रा में नकली बीज जब्त किए गए हैं।
मंत्री डॉ. मीणा की अगुवाई में टीम ने RIICO क्षेत्र स्थित शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और मंत्री ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। छापे के दौरान हार्वेस्टर फूड बीज भंडार में पाया गया कि एक्सपायरी बीजों को नई थैलियों में पैक कर उन पर रंग चढ़ाया जा रहा था ताकि वे नए प्रतीत हों। मंत्री ने बताया कि इस तरह किसानों को ठगने और उनकी मेहनत पर मुनाफा कमाने का घिनौना खेल खेला जा रहा था।
शंकर सीड्स और शक्ति सीड्स के यहां से संदेहास्पद दस्तावेज और बीज सैंपल जब्त किए गए हैं। इन सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मंत्री ने साफ कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रेनवाल रोड पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार और छात्राओं को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल
मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकली बीज, खाद और उर्वरक के कारोबार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वाले किसी भी व्यापारी या संस्थान को छोड़ा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 और 30 मई को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अजमेर के किशनगढ़ में दो दिन तक लगातार छापेमारी की थी। इन कार्रवाइयों में नकली खाद बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी गई थीं और कई जगहों को सील किया गया था। एक छापे के दौरान मंत्री खुद लोडिंग टेंपो में बैठकर मौके पर पहुंचे थे।
किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया से बोला किसानों के साथ धोखा कर रहे ऐसे लोग।- फोटो : credit