श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की एक बड़ी वारदात को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित अंतरराज्यीय गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेहद योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल लूट की कोशिश विफल हुई, बल्कि सभी बदमाशों को दबोच लिया गया।
डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात सादुलशहर में सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को लूटने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने उन्हें आम नागरिक समझकर निशाना बनाया, लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता से उनकी योजना नाकाम हो गई। बदमाशों ने मौके पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। सादुलशहर थाना पुलिस ने तत्काल अलर्ट जारी कर क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया, जिसने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और अंततः चारों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अरावली संरक्षण को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन, उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। गिरोह का तरीका बेहद शातिराना है। गैंग की महिला सदस्य पहले सुनसान इलाके में अकेली खड़ी होकर लिफ्ट मांगती है। जैसे ही कोई वाहन चालक रुकता है, पहले से घात लगाए उसके साथी मौके पर पहुंचकर लूटपाट करते हैं और फरार हो जाते हैं। इसी पैटर्न पर पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान गैंग द्वारा की गई अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा। इस सफल कार्रवाई के बाद इलाके में पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता की सराहना की जा रही है।