राजस्थान में गुरुवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़गांव क्षेत्र की करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। राजस्व ग्राम बड़गांव के आराजी नंबर 192 की एक हेक्टेयर भूमि यूडीए के नाम दर्ज है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर छह पक्के मकान बना लिए थे और उन्हें गरीब तबके के परिवारों को किराए पर दे रखा था।
आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि जब यूडीए की ओर से कब्जाधारियों से मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। इसके बाद प्राधिकरण ने पुलिस सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीन से छह मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अब पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया गया।
कार्रवाई के दौरान भूमि का मौके पर सर्वे भी किया गया। यूडीए अब इस पूरी भूमि की बाउंड्रीवाल बनवाकर अपने स्वामित्व का बोर्ड लगाएगा, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इस कार्रवाई में यूडीए टीम के साथ तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सेन, पटवारी दीपक जोशी, डीएसपी कैलाश खटीक, बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस और होमगार्ड का जाब्ता मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें-Dholpur News: अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला पुलिस गिरफ्त में, डिटेंशन सेंटर भेजने की तैयारी
यूडीए पिछले कुछ समय से अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में करोड़ों की सरकारी जमीनों पर बने अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सरकारी भूमि का उपयोग नियमानुसार और योजनाओं के तहत किया जा सके।
ये भी पढ़ें- Kota News: रास्ते चलते आई मौत, फ्लाईओवर के ऊपर पलटा ट्राला, नीचे गिरे कट्टों में दबकर मरे दो युवक