राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का 7 सितंबर को जन्मदिन है। पायलट इस बार अपना जन्मदिन मेवाड़ के सांवरिया सेठ में मना रहे हैं। इससे पहले पायलट उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
पायलट आई लव यू के लगे नारे
वहीं, कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का माला पहनकर दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। इस दौरान 'सचिन पायलट आई लव यू'... प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो, जब-जब सचिन पायलट बोला है राज सिंहासन डोला है जैसे नारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लग रहे थे।
बाढ़ पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
डबोक एयरपोर्ट पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र भूमि पर सांवरिया सेठ के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। पायलट ने कहा कि पूरे प्रदेश कई जिलों में बाढ़ के हालात है ऐसे में भगवान से कामना करता हूं, सब लोग सुरक्षित रहें और जो लोग कठिनाइयों में उनकी मदद ऊपर वाला करें इसकी भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं। प्रदेश और देशवासियों में सुखचैन अमन की कामना करता हूं।पायलट ने कहा कि युवाओं को अवसर मिलते रहे हम सब मिलकर इस प्रदेश की उन्नति की लिए काम करते रहें।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: तालाब की पाल टूटी और ऐसे तबाह हुआ स्वास्तिक नगर, त्रासदी के बाद अब सिर्फ पानी और आंसू; तस्वीरें
मेवाड़ में सदैव कांग्रेस मजबूत रही है-पायलट
पायलट ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का जोश प्रकट करके किया उसके लिए आभार। पायलट ने कहा कि मेवाड़ में सदैव कांग्रेस मजबूत रही है और इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आए हैं यह दिखाता है कि आने वाले समय में हम और मजबूती से अपने कार्यकर्ताओं को ताकत देंगे जनता का विश्वास और मन जीतेंगे। पायलट ने कहा कि 3 साल बाद में फिर से कांग्रेस पार्टी की बंपर वापसी होगी।
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Gang: बीकनेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को हथियार सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली