Ajmer Teacher Viral Video: अजमेर जिले में पीसांगन उपखंड क्षेत्र के करनोस ग्राम पंचायत अंतर्गत ओडास स्कूल में एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह क्लास रूम के अंदर सोते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। उपखंड क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में करनोस ग्राम पंचायत अंतर्गत ओडास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम के अंदर एक प्रबोधक शिक्षक नेमीचंद सांखला (माली) जिनके पास विद्यालय के प्रधानाध्यापक का चार्ज भी है।
यह भी पढ़ें: 'कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका पर हमें गर्व, पाकिस्तान पर भरोसा नहीं'...जयपुर में बोले पायलट
हालांकि, हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को 62 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें स्कूल के अंदर स्थित कक्षा कक्ष में प्रबोधक शिक्षक नेमीचंद सांखला सोते हुए नजर आ रहे हैं। यह शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताए जा रहे हैं। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम सिंह गुर्जर ने बताया कि इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: एसडीआरएफ ने मथुरादास माथुर अस्पताल में दिया आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण, जानें
घटनाक्रम को लेकर प्रबोधक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ओडास, पीसांगन नेमीचंद माली का कहना है कि बच्चों के भोजनावकाश के दौरान तबीयत नासाज होने के चलते लेट गया। इसी दौरान आंख लग गई और लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटनाक्रम के दौरान कुल 55 विद्यार्थियों में से 9-10 बच्चे उपस्थिति थे और कार्यरत अन्य शिक्षक गांव में सर्वे करने गए हुए थे। वायरल वीडियो 10 मई शनिवार का बताया जा रहा है।