{"_id":"682377f8f1021ebc2601ae0a","slug":"video-excitement-after-bhadohi-cbse-exam-results-riya-won-in-high-school-and-shashwat-won-in-intermediate-2025-05-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही सीबीएसई परीक्षा परिणाम के बाद उत्साह हाईस्कूल में रिया और इंटर में शाश्वत ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही सीबीएसई परीक्षा परिणाम के बाद उत्साह हाईस्कूल में रिया और इंटर में शाश्वत ने मारी बाजी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। परीक्षा परिणाम जारी होते ही मेधावियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। हाईस्कूल की परीक्षा में सनबीम भदोही की रिया गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं इंटर में सेंट थॉमस ज्ञानपुर के शाश्वत मिश्रा ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रहे। परीक्षा परिणाम जारी होते ही मेधावियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और परिजनों के साथ गुरूजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिले में हाईस्कूल व इंटर के कुल 4754 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल के 2551 और इंटर के 2203 अभ्यर्थी शामिल रहे। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से चार अप्रैल तक आयोजित हुई। जिले में छह सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा में परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई। इंटर की परीक्षा में कुल 1989 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 1498 अभ्यर्थी सफल हुए। जिले में इंटर के कुल 73.30 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए। इसी तरह हाईस्कूल में भी अधिकतर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत रहा। मंगलवार की सुबह अचानक 11.30 बजे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। परीक्षा परिणाम जारी होने की जानकारी होते ही अभ्यर्थी मोबाइल व वेबसाइटों के माध्यम से परिणाम देखने में जुट गए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन भी अपने-अपने विद्यालयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा परिणाम पर नजरें गड़ाए रहा। लगभग एक बजे के आसपास 10वीं के भी परिणाम घोषित कर दिए गए। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में सफल अभ्यर्थी स्कूल पहुंचे और गुरूजनों का आशीर्वाद लिया। घर पर परिजनों ने बच्चों का मुंह मीठा कराया। सीबीएसई परीक्षा परिणामाओं को लेकर अभ्यर्थी काफी समस ये इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को उनका इंतजार खत्म हुआ। जिले में सीबीएसई के कुल 34 विद्यालय हैं। जिसमें हाईस्कूल व इंटर कुल 4754 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। विद्यालय प्रबंधन ने सफल छात्रों को आगे के जीवन की शुभकामनाएं दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।