{"_id":"68231e2ff202b3896105ac41","slug":"video-rampur-bushahr-mla-nand-lal-gave-instructions-to-complete-the-development-works-promptly-2025-05-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर बुशहर: विधायक नंद लाल ने दिए विकास कार्यों को तत्परता से निपटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर बुशहर: विधायक नंद लाल ने दिए विकास कार्यों को तत्परता से निपटाने के निर्देश
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को संबंधित विभाग तत्परता से निपटाएं, ताकि क्षेत्र के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विभागाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विस क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी हासिल की। साथ ही लंबित पड़े कार्यों को सभी औपचारिक्ताएं पूर्ण कर समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। रामपुर के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को सातवें वित्तायोग अध्यक्ष नंद लाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विभागों के कार्यों से संबंधित ब्यौरा पेश किया। बैठक में सबसे पहले लोक निर्माण विभाग से जुड़े कार्यों बारे चर्चा हुई। बैठक में विस क्षेत्र में प्रगति पर चल रहे सडक़ों के कार्य, सेरीपुल में खड्ड से बचाव को लेकर चल रहे कार्य, आईटीआई खड़ाहन के साथ बनने वाली पुलिया, पीएचसी देलठ, पीएचसी धारगौरा, ननखड़ी बस अड्डे, तहसील कार्यालय सराहन, बौंडा नवारू सडक़, ननखड़ी कॉलेज के लिए दनाश और चड़ी से सडक़ निर्माण् बारे समीक्षा हुई। लोनिवि एक्सईएन एसके नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न सडक़ों को दुरूस्त किया जा रहा है। विस क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों के कार्य इन दिनों प्रगति पर हैं। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ गुरहर्ष सिंह ने बताया कि विभिन्न कार्यों की एफसीए और एफआरए संबंधी औपचारिक्ताएं पूरी की जा रही है। कार्यों का संयुक्त निरीक्षण कर मामले वन मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। विधायक नंद लाल ने एनएचएआई को एनएच पांच पर लगने वाली सुरक्षा दिवारों और डंगो का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंनें ब्रौनी खड्ड में प्रस्तावित पुल के निर्माण को लेकर चर्चा की। एनएचएआई एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि रामपुर और किन्नौर के 14 स्थानों पर डंगे लगाने का कार्य चल रहा है। ब्रौनी खड्ड में पुल निर्माण को लेकर 132 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है। यहां करीब 300 मीटर पुल का निर्माण प्रस्तावित है। ब्रौनी खड्ड में खस्ताहाल सडक़ को सुधारने का कार्य चल रहा है। वहीं जल शक्ति विभाग रामपुर के एक्सईएन आरएस नेगी ने बताया कि विभाग की सोबली पेयजल योजना का कार्य पूरा हो चुका है। खनेरी में सीवरेज प्रणाली शुरू हो गई है, जबकि सराहन में राजस्व विभाग का निर्माण भी पूरा हो चुका है। विद्युत बोर्ड के एक्सईएन कुक्कू शर्मा ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत विस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जा रहा है। क्षेत्र में 23 ट्रांसफार्मर लगने प्रस्तावित थे, जिनमें से 16 लग चुके हैं। विधायक नंद लाल ने विद्युत बोर्ड को सेब बगीचों से गुजरने वाली विद्युत लाइनों की समस्या का पुख्ता समाधान करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।