उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी डकैती का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है, जिसने 17 किलो 500 ग्राम चांदी से भरा बैग लूटा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि लूटी गई चांदी खरीदने वाला महाराष्ट्र के बारामती का एक सुनार भी पकड़ा गया है।
यह वारदात 16 अप्रैल को डबोक थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्वेलर शिव कुमार सोनी अपने बेटे के साथ रोज की तरह दुकान से चांदी लेकर घर लौट रहे थे। तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर चांदी लूट ली और विरोध करने पर बेटे को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: बिजली का कनेक्शन करते समय लगा करंट, चपेट में आने से दो ठेका कर्मियों की हुई दर्दनाक मौत
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने करीब 210 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को महाराष्ट्र और गुजरात से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की साजिश कबूल की है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार, बाइक, हथियार, फार्मा इंजेक्शन और गुग्गी पाउडर भी जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि यह डकैती महाराष्ट्र के एक स्थानीय गिरोह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। आरोपी वारदात से पहले रेकी कर सूनसान स्थान और समय का चयन करते थे ताकि भागने में आसानी हो। आरोपियों ने लूटी गई चांदी को बारामती के एक सुनार को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गिरोह के तीन सदस्य आदित्य पवार, गणेश लाडो और समीर शाह अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में और भी खुलासों की संभावना जताई है।