Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Jaunpur News
›
The matter regarding the possession of inhabited land in Jaunpur is hot police reached on the information of firing and started investigation
{"_id":"68222d02400cb64d200e349f","slug":"video-the-matter-regarding-the-possession-of-inhabited-land-in-jaunpur-is-hot-police-reached-on-the-information-of-firing-and-started-investigation-2025-05-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जौनपुर में आबादी की जमीन के कब्जे को लेकर मामला गर्म, गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जौनपुर में आबादी की जमीन के कब्जे को लेकर मामला गर्म, गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, चार गिरफ्तार
शाहगंज क्षेत्र के राजापुर सहावै गांव में सोमवार को आबादी की जमीन पर कब्जा को लेकर पट्टीदारो मे हुए विवाद में चली गोली से हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी।
पीडित ओमप्रकाश के बेटे अमन भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र के राजा पुर गांव निवासी मृतक बाबुराम की पुत्री निर्मला देवी ने गांव की आबादी की जमीन को युनिस पुर गांव निवासी आदित्य को नोटरी कर दिया। आरोप है कि सोमवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य शोले राजभर अपने तकरीबन पचास साथियों के साथ उक्त जमीन पर कब्जा करने के नीयत से पहुंचे। पीड़ित अमन के परिवार के लोगों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनपर फायरिंग कर दी।
उक्त गांव निवासी पट्टीदार संगीता का आरोप है आबादी की जमीन पर चौथाई हिस्से की हकदार निर्मला देवी है। उन्होंने अपनी आबादी की जमीन का नोटरी कर दिया है। नोटरी की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे जिला पंचायत शोले के उपर पट्टीदारो ने तीन राउन्ड फायरिंग कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई।
इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान नें बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। गोली चलने की जानकारी नही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।