सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र स्थित बगड़िया की ढाणी में सोमवार को बिजली का कनेक्शन करते समय दो युवकों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान नरेंद्र और अनिल के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में ठेके पर कार्यरत थे। दोनों युवक गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद दोनों के शव सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, रानोली निवासी नरेंद्र और अनिल बिजली विभाग की ओर से बगड़िया की ढाणी में नया कनेक्शन देने के लिए पहुंचे थे। वे खेत में लगे बिजली के पोल पर चढ़कर ट्रांसफारमर से तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक करंट प्रवाहित हो गया और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक पोल पर ही चिपक गया, जबकि दूसरा नीचे गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: जोधपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत का सफल संचालन, जयपुर के रास्ते इस मार्ग पर पहली बार दौड़ी ट्रेन
हादसे की सूचना मिलते ही गोकुलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर सीकर के एसके अस्पताल भिजवाया। मोर्चरी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन एकत्र हो गए। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल भी मोर्चरी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए बिजली विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि घटना 11 केवी लाइन से संबंधित कार्य के दौरान हुई। प्रथम दृष्टया बिजली की लाइन में करंट चालू होने के कारण हादसा हुआ है। वहीं उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल ने कहा कि दोनों युवक बिजली विभाग में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत थे और बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करवा जाना विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। यदि परिजन न्याय की मांग करते हैं तो उन्हें हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। ग्रामीणों और परिजनों की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।