श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में शामिल होने रविवार को छतरपुर के मोटे महावीर मंदिर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने जिले के नौगांव में जन्मीं- कर्नल सोफिया कुरैशी को बेटियों के लिए मिसाल बताया। महायज्ञ में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने महाराज श्री के बयानों का समर्थन करते हुए उनकी राष्ट्रभक्ति की सराहना की। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है, यह सुधर नहीं सकता। कुत्ता की पूंछ पुंगरिया में डालो, टेढ़ी की टेढ़ी निकलती है, वही हाल पाकिस्तान का है। हमें भरोसा है कि यह कितने भी समझौते कर लें, लेकिन हर बार सीजफायर का उल्लंघन करेगा। जब तक उनके घर में घुसकर जवाब नहीं देंगे, तब तक इन्हें समझ नहीं आएगा। भारत की सेना और प्रधानमंत्री के पास इससे बेहतर उपाय नहीं है। समझदार को इशारा काफी है।
ये भी पढ़ें-
पन्ना के हीरे को अब हीरा नगरी में ही मिलेगी चमक, तुआदारों को होगा फायदा, जानें क्या है सरकार की योजना
वहीं नौगांव में जन्मीं कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ करते हुए महाराज श्री ने कहा कि हमें गर्व है कि बुंदेलखंड की धरती, छतरपुर के नौगांव से भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से बेटियों के लिए मिसाल कायम करने वाली सोफिया कुरैशी ने दिखाया कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं। वे महारानी लक्ष्मीबाई का जीता-जागता उदाहरण हैं। पाकिस्तान में बिना लड़ाई के जीत का जश्न मनाए जाने पर तंज कसते हुए शास्त्री ने कहा, पाकिस्तान में पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं कि हम जीत गए। बिना लड़ाई के जीत का जश्न सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है। हमारी सेना दो दिन पहले मिनी दीवाली मना रही थी, तब वे जश्न नहीं मना रहे थे। उनका हाल वही है, जैसे बुंदेलखंड की कहावत-खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे।
सेना भर्ती से ज्यादा जरूरी है तैयारी
भारतीय सेना की तैयारियों पर जोर देते हुए महाराज श्री ने कहा कि सेना भर्ती से ज्यादा जरूरी है तैयारी, जो घर-घर में होनी चाहिए। प्रत्येक गांव, कस्बे में भारत के प्रति समर्पित बालक-बालिकाओं को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। ऐसे ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर गांव-गांव के नौजवान बॉर्डर पर जाकर 140 करोड़ लोगों की रक्षा कर सकें। यदि हमें भी मैदान में उतरना पड़े, तो शास्त्र और शस्त्र दोनों की विद्या के साथ भारतीय सेना के कदम से कदम मिलाकर भारत माता की रक्षा करना सौभाग्य होगा।
ये भी पढ़ें-
सीजफायर के बाद फिर से खुलीं फ्लाइट्स, जानिए सस्ती टिकटों का पूरा फायदा कैसे उठाएं
बागेश्वर महाराज ने की भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण प्रतिष्ठा
मोटे के महावीर परिसर स्थित संत शरीर आश्रम में विगत एक सप्ताह से चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्रीराम कथा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को सहभागी बनकर भगवान लक्ष्मीनारायण की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर आश्रम के महंत कमलेश बब्बा जू, ट्रस्ट अध्यक्ष अंबिका शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। हवन पूर्णाहुति के पश्चात सोमवार को आश्रम में विशाल भंडारा होगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व महाराजश्री ने संत शरीर महाराज और मोटे के महावीर में मत्था टेका। इस अवसर पर बागेश्वर महाराज ने कहा कि मोटे के महावीर परिसर स्थित संत शरीर आश्रम में सनातन संस्कृति की परंपराओं का अनुसरण करते हुए अनवरत धार्मिक आयोजन चलते रहते हैं। कभी कीर्तन, कभी सुंदरकांड कभी भंडारा चलता रहता है। शरीर महाराज की तपोस्थली में आज भगवान लक्ष्मीनारायण की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। यहां लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भी चल रहा है, यज्ञ से पर्यावरण संरक्षित रहता है। यज्ञ हमारी वैदिक परंपरा है जो संपूर्ण सृष्टि के संचालन को ठीक रखता है।