शहर की सड़कों पर घूमने वाले सांड लोगों की मौत का कारण भी बनने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को नरसिंहगढ़ नगर से सामने आया। बीच बाजार में लड़ रहे दो सांड़ों की लड़ाई में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दूसरे बुजुर्ग को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि नरसिंहगढ़ नगर के मुख्य बाजार दीनाजी चौराहे पर रविवार की शाम सड़क पर पैदल गुजर रहे दो राहगीरों को पीछे से लड़ते हुए आ रहे दो सांड़ों ने अपनी चपेट में ले लिया और रौंदते हुए आगे बढ़ गए, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है,और उसमें यह भयानक मंजर कैद हुआ है।
ये भी पढ़ें-
पिकनिक मनाने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत, डूबने से खत्म हो गई खुशियों की छुट्टी
मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक उन्होंने दोनों घायलों को नगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात एक को भोपाल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग रमेश भावसार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें-
गोविंदपुरा में बनेगा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल और ऑडिटोरियम, 20 करोड़ की लागत से होंगे निर्माण कार्य
घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे इस घटना को नगरपालिका की अनदेखी बता रहे है,लोगों का कहना है कि नगर में घूमने वाले आवारा सांड स्थानीय लोगों को लगातार अपना निशाना बना रहे है, जबकि सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की कई बार शिकायत की जा चुकी है। नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यह रविवार शाम की घटना है, जिसमें 60 वर्षीय रमेश भावसार की इलाज के दौरान मौत हुई है। यदि भोपाल से मर्ग डायरी आएगी तो असल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया जाएगा।