दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में स्थित जैन तीर्थ कुंडलपुर में सोमवार की रात मॉक ड्रिल की गई। पुलिस ने क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए यह अभ्यास किया। एएसपी संदीप मिश्रा और एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।
इस दौरान चारों ओर पुलिस वाहनों के सायरन सुनकर लोग सड़कों पर निकल आए और पुलिस को मंदिर की ओर जाते देख वे भी पीछे-पीछे चल दिए। बाद में पता चला कि यह तो एक मॉक ड्रिल है।
पुलिस लाइन दमोह से निरीक्षक हेमंत बरहैया, एएसआई दिनेश गोस्वामी, आरक्षक कमल कुमार स्निफर डॉग के साथ और 1-4 बल थाना पटेरा पहुंचे। यहां थाना प्रभारी पटेरा निरीक्षक सरोज ठाकुर के नेतृत्व में तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, मड़ियादो के रोहित द्विवेदी, तेजगढ़ के अभिषेक पटैल, नोहटा के अरविंद सिंह, कुम्हारी के ब्रजेश पांडे, रनेह के चंदन सिंह, रजपुरा के सरदार सिंह, हटा के धर्मेंद्र उपाध्याय और गैसाबाद की प्रीति पांडे अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश- आंधी का अलर्ट, कई जिलों में रहेगी तेज गर्मी, 16 मई तक असर
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को सूचना मिली थी कि कुंडलपुर जैन मंदिर के ऑफिस में विस्फोट और संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। इस पर बल को ब्रीफ किया गया। वज्र वाहन, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ टीम कुंडलपुर पहुंची। मॉक ड्रिल की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संभाली।
एसडीओपी हटा ने बीडीएस टीम, स्निफर डॉग, आर्म्ड बल और पटेरा टीआई सरोज के साथ सउनि महेश उपाध्याय, सउनि मुफीस अहमद, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक नीतेश और अन्य बल के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। मड़ियादो और हटा थाना की टीम भी साथ रही। संदिग्धों के भागने की आशंका पर कट-ऑफ पार्टी लगाई गई।
ये भी पढ़ें:
भांग से श्रृंगार और मस्तक पर चंद्रमा लगाकर सजे बाबा महाकाल, आज से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत
कुंडलपुर पहाड़ी मंदिर में रजपुरा थाना प्रभारी, मंदिर रोड पर तेजगढ़ थाना प्रभारी, पहाड़ी क्षेत्र में गैसाबाद थाना प्रभारी, एंबुलेंस में रनेह थाना प्रभारी और फायर ब्रिगेड के साथ कुम्हारी थाना प्रभारी तैनात रहे। सर्च ऑपरेशन के बाद सभी अधिकारी थाना लौटे और डीब्रीफिंग की गई। बता दें, कुंडलपुर में स्थित मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां भारतवर्ष से जैन समाज के लोग बड़े बाबा के प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं और प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ रहती है।