जिले के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़िया की ढाणी में कल शाम करंट लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। मृतक नरेंद्र और अनिल दोनों विद्युत विभाग में ठेके पर कार्यरत थे और बिजली के नए कनेक्शन का काम करते हुए करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गोकुलपुरा पुलिस ने दोनों के शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, लेकिन आज सुबह से ही परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी देने की मांग की है। इन मांगों को लेकर परिजन, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़ें: CBSE Results: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, जयपुर की देबांशी ने हासिल किए 99.8% नंबर
धरने में सीकर सांसद अमराराम, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल और कांग्रेस नेता भंवरलाल वर्मा भी शामिल हुए। सांसद अमराराम ने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग और ठेकाकर्मियों की लापरवाही का परिणाम है। विभाग की अनदेखी के कारण पहले भी कई हादसे हुए हैं लेकिन आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक परिजनों की सभी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा।
मृतक नरेंद्र के भाई प्रकाश चंद्र ने बताया कि काम के दौरान मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था और न ही बिजली का शटडाउन लिया गया था। यह पूरी तरह विभाग की लापरवाही है। हमें न्याय चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषी विद्युत कर्मचारियों को निलंबित किया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा तथा नौकरी दी जाए।
परिजनों ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार और विभाग उनकी मांगों को पूरा नहीं करते, वे शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इस बीच अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और धरने पर बैठे लोगों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।