बाड़मेर जिले में लोक कला, संस्कृति, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजन होने वाले थार महोत्सव को जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक साल के बाद हो रहे इस महोत्सव का जिले में भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पुलिस एवं प्रशासन, भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी लोगों के साथ खुले तौर पर चर्चा की और सुझाव लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
बैठक में थार महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प मेला, मिस्टर थारश्री, मिस थार सुंदरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों को प्रमुखता से मंच प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी आएगी, यह बात ठीक है। लेकिन स्थानीय लोक कलाकारों को मंच मिले, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस महोत्सव को व्यवस्थित रूप से और निर्धारित समय में सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
इस दो दिन का होगा थार महोत्सव
बालोतरा जिला अगल होने के चलते थार महोत्सव तीन दिन की जगह इस बार केवल दो दिन का रहेगा। सात मार्च को जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा के साथ ही थार महोत्सव का आगाज होगा। उसके बाद जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, उपखंड अधिकारी बाड़मेर वीरमाराम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा होटल व्यवसायियों, भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इससे पहले वर्ष 2023 में हुआ था आयोजन
इससे पहले वर्ष मार्च 2023 में थार महोत्सव का आयोजन किया गया था। पिछले साल चुनाव की वजह से जिले में थार महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐसे में अब एक साल के अंतराल के बाद फिर से बाड़मेर में थार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।