Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur ig vikas kumar took cognizance of controversial statement of mla abhimanyu poonia
{"_id":"674dc94765106bee44065007","slug":"video-jodhpur-ig-vikas-kumar-took-cognizance-of-controversial-statement-of-mla-abhimanyu-poonia","type":"video","status":"publish","title_hn":"'अधिकारियों को ठोक लिया करो': विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जोधपुर आईजी ने लिया संज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'अधिकारियों को ठोक लिया करो': विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जोधपुर आईजी ने लिया संज्ञान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 02 Dec 2024 08:23 PM IST
राजस्थान में इन दिनों लोकप्रियता हासिल करने के लिए सभी दलों के नेता विवादित बयान दे रहे हैं। ये नेता अपने बयानों में सीधा प्रशासन या विरोधियों को टारगेट कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक बयान हनुमानगढ़ के संगरिया से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का सामने आया, जिसमें वो अधिकारियों को लेकर विवादित बात बोल रहे हैं। विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।
बाड़मेर जिले में विधायक अभिमन्यु पूनिया द्वारा एनएसयूआई के कार्यक्रम 'नशा नहीं नौकरी दो' के दौरान एक दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि बाड़मेर के युवा जवान हैं और अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता तो ठोक लिया करो। इस बयान के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी अधिकारी से कोई शिकायत है तो लोकतंत्र में अपनी बात कह सकता है और उसके लिए हर दरवाजे खुले हैं। लेकिन कोई कानून अपने हाथ में लेता है, यह अधिकार किसी के पास नहीं है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में विधायक अभिमन्यु पूनिया बाड़मेर के दौरे पर रहे। इस दौरान काम नहीं होने पर अधिकारियों को ठोकने का बयान दिया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आई और आईजी विकास कुमार के निर्देशन में बाड़मेर एसपी को निर्देश दिया। पुलिस ने भी गंभीरता लेकर पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूनिया ने युवाओं को उकसाया है। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर अभिमन्यु पूनिया का फिर से कोई बयान सामने नहीं आया। लेकिन रेंज आईजी विकास कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।