Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan Attempt to capture colony in Jaipur firing done to spread terror
{"_id":"67e825eb7a198193420df6d6","slug":"video-rajasthan-attempt-to-capture-colony-in-jaipur-firing-done-to-spread-terror-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: जयपुर में कॉलोनी पर कब्जे की कोशिश, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: जयपुर में कॉलोनी पर कब्जे की कोशिश, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 29 Mar 2025 10:27 PM IST
Link Copied
राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा कॉलोनी पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बदमाशों ने लाठी-डंडों और हथियारों के साथ कॉलोनी में घुसकर प्लॉटों की चारदीवारी तोड़ डाली। जब कॉलोनीवासियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और फिर भाग निकले।
शिवदासपुरा के अग्रसेन बिहार में रहने वाले मोनू बंजारा ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, पदमपुरा रोड पर स्थित अरिहंत एन्क्लेव आवासीय स्कीम में शुक्रवार दोपहर करीब 20-25 बदमाश स्कॉर्पियो, थार और अन्य कारों में सवार होकर आए। उनके पास लाठी-डंडों और हथियारों से लैस थे।
बदमाशों ने कॉलोनी पर कब्जा करने के इरादे से प्लॉटों की चारदीवारी को तोड़ दिया। उन्होंने अपनी गाड़ियों को कॉलोनी के अंदर दौड़ाना शुरू कर दिया और हाथ में लाठी-डंडे लेकर लोगों को डराने लगे। स्थानीय निवासियों ने जब इस हमले का विरोध किया तो बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।
कॉलोनीवासियों में दहशत
इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से कॉलोनी के आसपास भूमाफियाओं की संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। पुलिस को पहले ही इस संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की कार्रवाई
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कॉलोनीवासियों की लिखित शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों की बैठक और विरोध प्रदर्शन
घटना के विरोध में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी ब्रजमोहन कविया भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।