वीडियो डेस्क, अमर उजाला, कुल्लू Published by:
Krishan Singh Updated Tue, 19 Oct 2021 02:32 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। घटना देर रात को हुई । आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। घटना में कालगा गांव के पांच परिवारों के करीब 24 लोग बेघर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आग रात करीब डेढ़ बजे के आसपास लगी है। सबसे पहले कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर राख हो गया। आग की लपटों ने साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।