{"_id":"66bb9ad3988ea34de60dd212","slug":"video-shara-kashhanae-janamashhatama-para-bka-bhara-ka-magal-aarata-ma-sarafa-eka-hajara-bhakata-ha-sakaga-shamal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी की मंगला आरती में सिर्फ एक हजार भक्त हो सकेंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी की मंगला आरती में सिर्फ एक हजार भक्त हो सकेंगे शामिल
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती में मात्र एक हजार भक्तजन ही शामिल हों सकेंगे। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से लिया। एक वर्ष पहले मंगला आरती में हुई घटना को देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया।
मंगला आरती में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी और उनके परिवारीजनन के साथ कुछ भक्तजन ही मौजूद रहेंगे। मंडलायुक्त ने यह बात उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी के संबंध में हुई समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कही।
समीक्षा बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी के संबंध में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने डीएम, एसएसपी , तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों की भव्य और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सिर्फ जन्माष्टमी महोत्सव पर इस बार घाटों पर 5251 दीपक जलाए जाएंगे।
इसके अलावा मंदिर, तिराहे चौराहे और मार्गों को सजाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच स्थापित किए जाएंगे। कलाकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को इस बार व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस भाव स्वरूप देने के प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।