Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bribe was taken from the mother's family by saying that the life of the mother and child was in danger
{"_id":"66bae72d1b76274f810a8ed8","slug":"bribe-was-taken-from-the-mothers-family-by-saying-that-the-life-of-the-mother-and-child-was-in-danger-the-family-members-made-allegations-cs-said-that-action-will-be-taken-against-the-culprits-shajapur-news-c-1-1-noi1226-1992178-2024-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur: जच्चा बच्चा की जान खतरे में बताकर ली गई रिश्वत, परिजनों ने लगाए आरोप, सीएस बोले- दोषियों पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur: जच्चा बच्चा की जान खतरे में बताकर ली गई रिश्वत, परिजनों ने लगाए आरोप, सीएस बोले- दोषियों पर कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Tue, 13 Aug 2024 11:28 AM IST
शाजापुर जिला मुख्यालय में स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल आए दिन विवादों में बना रहता है। आपको बता दें कि आए दिन जिला अस्पताल पर रुपए लेनदेन के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसका खामियाजा यहां पर आने वाले मरीज और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला जिले के मूली खेड़ा गांव निवासी पवन का है।
जो अपनी पत्नी ममता को लेकर जिला अस्पताल में डिलीवरी करवाने आए थे, जहां पर उनके गांव की आशा कार्यकर्ता सिताबाई ने उनको कहा कि जच्चा बच्चा की जान खतरे में है, ऑपरेशन करना होगा। जिसको लेकर 15000 डॉक्टर को देना होगा, तभी ऑपरेशन होगा। पीड़ित ने जैसे तैसे 15000 की व्यवस्था की एवं 7 हजार रुपए नगद व 8 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से उनके गांव की आशा कार्यकर्ता को दिए। परिजनों का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता का कहना था कि मां एवं बच्चे की जान खतरे में है. आप हमे रुपए दीजिए डॉक्टर मैडम ने कहा है, तब प्रसूता के परिजनों ने 15 हजार रूपए की रिश्वत दी।
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ मनोहर जोशी का कहना है कि कुछ लोग आए थे, उन्होंने डॉक्टर एवं आशा कार्यकर्ता पर रुपए लेने के आरोप लगाकर शिकायत की है। मामले की जांच की जाएगी एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।