{"_id":"697c8a6fa580837419033f06","slug":"video-ashas-who-achieved-100-target-in-health-campaigns-were-honored-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: स्वास्थ्य अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली आशाएं सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: स्वास्थ्य अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली आशाएं सम्मानित
गायत्री जोशी
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:09 PM IST
बागेश्वर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को ग्रामीण स्तर पर मजबूती देने और विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं के सम्मान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आई आशाओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। शुक्रवार को नगर के निजी होटल में आयोजित समारोह के दौरान जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या ने स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं के समर्पण को बेमिसाल बताया। विधायक पार्वतमी दास ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच भी टीकाकरण और मातृ-शिशु कल्याण जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को हासिल करने में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका सर्वोपरि है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। आशा श्रेणी में बागेश्वर ब्लॉक की सरिता जनौटी को पहले, कपकोट की हेमा भौर्याल को दूसरे और गरुड़ की रश्मि रावत को तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया। आशा सुगमकर्ता की श्रेणी में गरुड़ से गीता तिवारी पहले, कपकोट से चंद्रावती पाठक दूसरे और बागेश्वर से चंद्रकला जोशी तीसरे स्थान पर रहीं। ब्लॉक समन्वयक श्रेणी में कपकोट की प्रतिभा जोशी को पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसीएमओ डॉ. अमित मिश्रा और डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने विभाग की भावी योजनाओं और आशाओं के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अनूप कांडपाल ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।