Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Nainital News
›
A question bank is being prepared for the convenience of students by the Uttarakhand Board of School Education
{"_id":"6826d60729bd05f5d0004558","slug":"video-a-question-bank-is-being-prepared-for-the-convenience-of-students-by-the-uttarakhand-board-of-school-education-2025-05-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ramnagar: प्रश्न बैंक की सीढ़ी से सफलता का आसमान छूएंगे विद्यार्थी, जुलाई में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रश्न बैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ramnagar: प्रश्न बैंक की सीढ़ी से सफलता का आसमान छूएंगे विद्यार्थी, जुलाई में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रश्न बैंक
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है। इसके तहत आयोजित विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों को प्रश्न बैंक तैयार करने की जानकारी दी गई। परख और एनसीईआरटी के सहयोग से नई शिक्षा नीति के तहत दक्षता आधारित प्रश्न बैंक का निर्माण करने के लिए बोर्ड के सभागार में बुधवार को एक कार्यशाला हुई। प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 30 विषय विशेषज्ञ बोर्ड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्हें बोर्ड के शोध अधिकारी ने कक्षा 10 व 12 वीं के विषयों के प्रश्न बैंक बनाने के संबंध में जानकारी दी। प्रश्न बैंक तैयार करने में 20 दिन का समय लगने की संभावना है।
कक्षा 10 में चार, कक्षा 12 में 11 विषयों के बनेंगे प्रश्न बैंक
शोध अधिकारी शैलेंद्र जोशी ने बताया कि कक्षा 10 में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न बैंक बनेंगे। कक्षा 12वीं में अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के प्रश्न बैंक बनेंगे।
एक प्रश्न बैंक में होंगे 200 से अधिक प्रश्न
शोध अधिकारी के अनुसार, एक विषय के प्रश्न बैंक में 200 से अधिक प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों की तैयारी करके विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। इन प्रश्न बैंक को जून के अंत तक बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।
15 विषय का प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है। बोर्ड कार्यालय में विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला हुई जिसमें उन्हें प्रश्न बैंक बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। वर्ष 2025-26 के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
-विनोद प्रसाद सिमल्टी, बोर्ड सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।