{"_id":"68260526a7ccfd7c71085b5c","slug":"video-former-mp-brij-bhushan-sharan-singh-statement-on-adulteration-in-ghazipur-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजीपुर में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मिलावटखोरी पर बयान, किससे मन की बात कहूं मैं सुनने को तैयार कौन है बोले राहुल गांधी का नाम ही विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजीपुर में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मिलावटखोरी पर बयान, किससे मन की बात कहूं मैं सुनने को तैयार कौन है बोले राहुल गांधी का नाम ही विवाद
गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को ब्लाक क्षेत्र में स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ की सिद्ध देवी बुढ़िया मां का दर्शन-पूजन किया। बुढ़िया मां के दर्शन के बाद हवन-पूजन का कार्यक्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानीनंदन यति के सानिध्य में वैदिक विद्वान पंडित आमोद प्रकाश पांडेय ने संपन्न कराया। महामंडलेश्वर ने मां के गौरवशाली नौ सौ वर्ष पुराने इतिहास की जानकारी दी। जानकारी होने के बाद पूर्व सांसद ने अपने को धन्य होते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक मां का स्थल एवं महामंडलेश्वर का दर्शन कर मैं धन्य हुआ।
उन्होंने कहा कि यहां आज मात्र मां के दर्शन के उद्देश्य से वह बिहार से सीधे आ रहे हैं। यह कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं रहा। सिद्धिदात्री मां का दर्शन पाकर अपने को धन्य होते गुरुजी से आशीर्वाद लिया। कहा कि राहुल गांधी का नाम ही विवाद है। यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष मजबूत नहीं है। विपक्ष का काम है कि सरकार को भटकने पर सही राह दिखाए लेकिन राहुल गांधी स्वयं ही विवाद में रहते हैं। पाकिस्तान से तनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं। युद्ध अभी पूर्ण विराम नहीं हुआ। पहले के भारत और आज के भारत में फर्क है। विपक्षी राफेल का विरोध कर रहे थे लेकिन मोदीजी ने सेना को मजबूत करने का काम किया। इस दौरान उनके साथ ऑल इंडिया कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ सिद्धपीठ में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम स्थल को भी परखा और कहा कि मौसम के अनुकूल होने पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।