जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रधानमंत्री और शहीद सैनिकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री साझा करने को लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री और शहीदों के खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई। यह वीडियो सिंहपुर के रहने वाले यादवेन्द्र पांडेय नामक कांग्रेस नेता की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ। उसके बाद स्थानीय निवासी राकेश कुशवाहा और उनके सहयोगियों ने इस मामले को लेकर थाना सिंहपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
राकेश कुशवाहा ने बताया कि हमने इस वीडियो को देखा और पाया कि यह न केवल भ्रामक है, बल्कि यह हमारे देश के प्रति एक अपमान है। ऐसे नेताओं को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करें।
ये भी पढ़ें-
Vijay Shah: मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर पर हाईकोर्ट ने उठाए सवाल; पुलिस को जमकर लगाई फटकार, पूछे तीखे सवाल
सिंहपुर थाना प्रभारी एम एल रंगडाले ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को साइबर सेल के माध्यम से जांचा जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में भी कुछ समय पहले कांग्रेस नेता ने इसी तरह की पोस्ट सोशल मीडिया में की थी। पूर्व में भी कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी मामले की अभी जांच जारी है।
इस मामले में शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि राकेश कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र पांडेय के खिलाफ धारा 197, 352, 162 और BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।