छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के मऊसहानियां गांव में कथित लव जिहाद की एक घटना के विरोध में सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, मऊसहानियां क्षेत्र की महिला सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
यह मामला 10-11 मई की रात का है, जब गांव की एक नाबालिग लड़की को अरबाज राईन नामक युवक बहला-फुसलाकर फरीदाबाद ले गया था। परिजनों की शिकायत के बाद नौगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 मई को फरीदाबाद से लड़की और आरोपी अरबाज को बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- धार की छात्रा ने 12वीं में अर्जित किए 98.2% अंक, बीते साल कई बार रही बीमार फिर भी लहराया परचम
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में अरबाज अकेला नहीं था, बल्कि गांव के 10-12 अन्य युवक भी उसकी मदद में शामिल थे। मऊसहानियां के सरपंच प्रतिनिधि अप्पू राजा सोनी ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का अपराध नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित प्रयास है, जिसमें अन्य स्थानीय युवक भी शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि इस गंभीर मामले में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी हो और इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और बालिकाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा हैं।
ये भी पढ़ें- मंदसौर-नीमच-रतलाम में हुई तेज बारिश, दलौदा और मंदसौर में किसानों की उपज पानी में बही
इस मामले पर नौगांव सीएसपी अमन मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी साक्ष्य और तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कथित लव जिहाद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
कथित लव जिहाद के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन