Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Bhangel Elevated Road broke back of traders business of more than 800 shopkeepers came to a standstill
{"_id":"682612c16c4ca3e8f30dcefe","slug":"video-bhangel-elevated-road-broke-back-of-traders-business-of-more-than-800-shopkeepers-came-to-a-standstill-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला मार्केट संवाद: बन रहे एलिवेटेड रोड ने व्यापारियों की तोड़ी कमर, 800 से ज्यादा दुकानदारों का कारोबार ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला मार्केट संवाद: बन रहे एलिवेटेड रोड ने व्यापारियों की तोड़ी कमर, 800 से ज्यादा दुकानदारों का कारोबार ठप
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 15 May 2025 09:43 PM IST
Link Copied
भंगेल कस्बा के बाजार में पिछले पांच साल से निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड ने 800 से ज्यादा व्यापारियों की आजीविका पर ताला लगा दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के नाम पर बाजार तक पहुंचने वाली अधिकांश सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिससे ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे। सड़क, नाली और जलभराव की समस्याओं ने व्यापारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ये बातें भंगेल-सलारपुर व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों व व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने अमर उजाला के मार्केट संवाद कार्यक्रम में कही। भंगेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि वह करीब 12 साल से भंगेल बाजार में दुकान चला रहे हैं। पहले बाजार में रौनक थी, लेकिन एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होने के बाद से ग्राहक आना बंद हो गए। सड़कें बंद हैं, और जो रास्ते खुले हैं, वे जाम और जलभराव से जूझ रहे हैं। मेरा 70 प्रतिशत कारोबार खत्म हो चुका है कार्यक्रम में मौजूद अन्य व्यापारियों ने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर प्राधिकरण की तारीखों से भरोसा उठ गया है। कार्यक्रम में मौजूद व्यापारी मिराज, संदीप चौहान, मनोज शर्मा, प्रभात गौतम, मंदीप शर्मा, अशोक कुमार, निलेश ठाकुर, मनोज शर्मा, अतुल गर्ग, आदित्य बाजपेयी, रामकुमार आदि ने कहा कि 2020 में प्राधिकरण ने वादा किया था कि 2022 तक रोड बन जाएगी, लेकिन पांच साल बाद भी प्रोजेक्ट अधर में है। हर बार नई तारीख मिलती है। व्यापारियों के कोट :- 2020 से एलिवेटेड रोड बनना शुरू हुआ जो आज तक पूरा नहीं हो सका है। व्यापार ठप होने से कई व्यापारी यहां से पलायन कर चुके हैं। जो बचे हैं वह भी कारोबार समेटने के कगार पर हैं। - मनोज गोयल, अध्यक्ष।, - हल्की बारिश में भी पूरे बाजार में पानी भर जाता है। बाजार से जल निकासी के काेई ठोस बंदोवस्त नहीं हैं। एलिवेटेड निर्माण के कारण नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है। इसे नए सिरे से बनाने की जरूरत है।-बाबूलाल बंसल, उपाध्यक्ष भंगेल व्यापार मंडल।, - एलिवेटेड रोड बनने के साथ ही सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं। पार्किंग की समस्या है। कस्बा के बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है।-ज्ञानचंद अग्रवाल, व्यापारी।, - हल्की बारिश में ही सोनार वाली गली में तीन से चार फुट पानी भर जाता है। एक तरफ की नाली पूरी तरह से बंद हैं। जिस वजह से एसडी पब्लिक स्कूल तक पानी भर जाता है। -मोदी लाल, व्यापारी।, - मार्केट में रेहड़ी ठेली वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। एलिवेटेड रोड के कारण वैसे ही काम नहीं चल रहा है। जाम लगने के कारण थोड़ा बहुत काम भी प्रभावित हो जाता है।-रामकुमार, व्यापारी।, - कमियों और लापरवाही की भंगेल बाजार में देखने को मिल रहा है। यहां पार्किंग, सड़क आदि की व्यवस्थ नहीं है, जिस कारण खरीदार दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।-संदीप शर्मा, व्यापारी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।