Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi People of Cholthara are troubled by NH construction work for two years now they have decided to take to the streets
{"_id":"6825c0bce48e6ff46d00a1de","slug":"video-mandi-people-of-cholthara-are-troubled-by-nh-construction-work-for-two-years-now-they-have-decided-to-take-to-the-streets-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: एनएच निर्माण कार्य से चोलथरा के लोग दो साल परेशान, अब सड़कों पर उतरने का लिया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: एनएच निर्माण कार्य से चोलथरा के लोग दो साल परेशान, अब सड़कों पर उतरने का लिया फैसला
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का चोलथरा कस्बा एनएच निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही और अनियमत्ताओं के कारण पिछले लंबे अरसे से परेशानी झेल रहे हैं। इस बारे पूर्व ज़िला पार्षद भुपेन्द्र सिंह किसान सभा के करतार सिंह चौहान, बलदेव ठाकुर ने प्रभावित परिवारों और व्यापार मंडल तथा ग्राम पंचायत और जनकल्याण सभा चोलथरा के पदाधिकारियों से मुलाक़ात करके ताज़ा स्थिति का जायज़ा लिया।स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल और पँचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इसके बारे में कई बार प्रशासन और कंपनी को अवगत करवाया गया है लेकिन कार्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है।चोलथरा बाज़ार और साधोट से धर्मपुर की ओर तथा पपलोग होते हुए सरकाघाट की ओर जाने वाली सड़क को बनाये गए बाईपास के चलते दोनों ओर से काट दिया गया है और स्थिति ये है कि बच्चे बुज़ुर्गों व बीमार व्यक्तियों को आने जाने में भारी समस्या हो रही है।घरों के आगे की गई कटिंग की रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई गई हैं और न ही पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जा रही हैं।सूबेदार भूप सिंह गुलेरिया और श्रवण कुमार के घरों के पास पिछली बरसात से पहले कम्पनी द्धारा की गई कटिंग से इनके गिरने का ख़तरा पैदा हो गया है कियूंकि अब जल्दी ही बरसात आने वाली है और यदि उससे पहले इन घरों के पास सुरक्षा दीवारें न लगी तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी और सरकार की होगी।पूर्व ज़िला पार्षद भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये निर्माण कम्पनी जिस तरह से मनमाने तरीके काम कर रही है उसके ख़िलाफ़ प्रशासन को इनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन वे भी दो साल से बैठकें करके रस्मअदायगी ही कर रहे हैं। भूप सिंह और उनकी पत्नी जो अकेले घर में रहते हैं और घुटनों में दर्द रहने के कारण चल फ़िर नहीं सकते हैं उनके घर का रास्ता तोड़ दिया गया है और आगे पानी की नाली है जो गंदे पानी से भरी है साथ ही घर की सुरक्षा दीवार को भी कंपनी ने गिरा दिया है।वहीं वासी में सूबेदार श्रवण कुमार के घर के पीछे डेढ़ फुट ऊंची कटिंग की गई है और उनका मकान जो पिछली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गया था और इन्होंने अपना सारा सामान दूसरे लोगों के घरों में रखा है और खुद भी दूसरों के पास रह रहे हैं।लेकिन इनके मकान की सुरक्षा के लिए भी दीवार नहीं लगी है और अब बरसात का समय आने से ये पूर्व सैनिक व उनका परिवार चिंता में हैं।इसके अलावा औऱ भी कई मकान हैं जिन्हें ख़तरा पैदा हो गया है लेकिन कंपनी कोई सुनवाई नहीं कर रही है जिसके चलते हिमाचल किसान सभा ने 20 मई को सरकाघाट में कंपनी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और उसके साथ साथ ही इनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। भुपेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि चोलथरा बाज़ार के लिए बनी सड़क को पूर्व की भांति निर्मित नहीं किया गया तो उसके लिए चोलथरा में कंपनी के ख़िलाफ़ सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू किया जायेगा जिसकी रूपरेखा 20 मई को सरकाघाट में अजोजित होने वाले प्रदर्शन के दिन तय की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।