{"_id":"681c42a089458c2d1c027a4c","slug":"video-celebration-of-action-taken-against-terrorism-in-pakistan-at-nainital-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: भारत माता की जय के लगे जयकारे, कहीं बंटी मिठाई तो कहीं आतिशबाजी; आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई का जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: भारत माता की जय के लगे जयकारे, कहीं बंटी मिठाई तो कहीं आतिशबाजी; आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई का जश्न
भारतीय सेना के पहलगाम में आतंकवादी हमले का बदला लेने पर कालाढूंगी रोड स्थित शहीद चौक पर लोगों ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान के तमाम आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक उन्हें तबाह किया। विशाल शर्मा, शत्रुघ्न पांडे और अनुजकांत अग्रवाल ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से देशवासियों का मनोबल बड़ा है। सफल ऑपरेशन के लिए सभी ने सैनिकों की जमकर सराहना की। इस मौके पर कर्नल आरपी सिंह, विनोद पाठक, नितिन कोहली, पवन बिष्ट, नकुल रावत, विजय तिवारी, तारु तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं, पूर्व सैनिकों ने शहीद स्थल पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। इस अवसर पर कर्नल एमएस चौहान, एलएस बजेथा, डीडी पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल जेएस जंतवाल, एस रौतेला, केएस माहर, कैप्टन सोबन सिंह भड़, मदन सिंह राठौर, सुरेश भट्ट, मनोहर नेगी, शेखर चंद्र नैनवाल, प्रमोद कर्नाटक, दलीप बिष्ट, खिलानंद चिलकोटी, सूबेदार मेजर गोविंद बड़ती, वीरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह आदि रहे। उधर, नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, हरीश राणा, युवराज, भुवन जोशी, अतुल पाल, आनंद बिष्ट, राहुल नेगी, मनोज, शैलेश बिष्ट, भारत सिंह मेहरा, निखिल बिष्ट, कैलाश मिश्रा, विकास जोशी, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, आर्य समाज ने पहलगाम नरसंहार का बदला लेने पर भारतीय सेना को बधाई दी है। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि राष्ट्र रक्षा यज्ञ कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई। उधर, भीमताल में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने भारत की ओर से आंतकियों को दिए गए मुंहतोड़ जवाब पर भारत माता की जय के जयकारे लगाने के साथ मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, मनोज भट्ट, धन सिंह राणा, आशु पाठक, भानु लोशाली, मेहश जोशी, भास्कर भगवाल, विनोद पंत, रेहान अंसारी, दीपक पांडे, नीमा बिष्ट, अरुण कांडपाल, विशन पोखरिया आदि मौजूद रहे। उधर भवाली में भाजपाइयों ने मिष्ठान बांटकर जश्न मनाया। यहां मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, पंकज अद्विति, कंचन साह, आशुतोष चंदोला, पवन भाकुनी, अमित पांडे आदि रहे। वहीं, भीमताल बाईपास निवासी सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त जगदीश चंद्र पांडे ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंक का सफाया किया है। कहा कि भारतीय सेना हर स्तर से मजबूत है। उधर, रामनगर के लोगों ने भारत सेना की ओर से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने की खुशी जताई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।